हरिद्वार पहुंचे पीएम पुष्कर सिंह धामी शंकराचार्य राजराजेश्वराश्रम से मुलाकात की

News Khabar Express

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार को हरिद्वार पहुंहे। यहां उन्होंने कनखल स्थित शंकराचार्य आश्रम में जगतगुरु शंकराचार्य राजराजेश्वराश्रम से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया। इस दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कांवड़ लेकर आने वाले सभी कांवड़ियों को शुभकामनाएं भी दी। वहीं, उन्होंने हरिद्वार के अधिकारियों के साथ कांवड़ मेले और विकास योजनाओं के संबंध में चर्चा भी की। सीएम धामी ने राजधानी दून में चल रहे बेरोजगार युवाओ के आंदोलन पर बोलते हुए कहा कि छात्र किसी के बहकावे में ना आएं। उनकी लगभग सभी मांगे मान ली गई हैं  , लेकिन कुछ लोग है जो परीक्षाओं को लेकर बतों को इतना उलझाना चाहते है कि अगले पांच सालों तक कोई परीक्षा आयोजित नहीं हो पाए।

Next Post

अगले 1 सप्ताह जबरदस्त गर्मी पड़ने की संभावना

दक्षिण-पश्चिमी हवाओं के दबाव के चलते अगले एक सप्ताह तक मैदान से लेकर पहाड़ तक जबरदस्त गर्मी पड़ने की संभावना है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक राज्य के पर्वतीय इलाकों में अधिकतम तापमान में आठ से 10 डिग्री की बढ़ोतरी की संभावना है। वहीं, मैदानी क्षेत्रों में भी गर्मी […]

You May Like