हरिद्वार में बुधवार शाम बड़ा हादसा होने से बच गया। बहादराबाद बाइपास रोड पर चलती गाड़ी पर अचानक एक बारहसिंघा कूद गया। गाड़ी अनियंत्रित हो गई और साडड में रेलिंग पर लग गई। जिससे गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। इस दौरान कार में बैठी सवारियां भी घायल हो गईं। वहीं, बारहसिंघा भी लहूलुहान हो गया। जानकारी मिलते ही पुलिस और वनकर्मी मौके पर पहुंचे।
अनव का कातिल आदमखोर गुलदार ढेर,ग्रामीणों का गुस्सा हुआ शांत
Thu Dec 8 , 2022
टिहरी जिले के भिलंगना ब्लाक के केमरासौड़ में सुबह चार बजे लगभग वन विभाग की टीम ने गुलदार को मार गिराया। बीते 27 नवंबर को गुलदार ने मयकोट गांव के 12 वर्षीय बच्चे अनव को मौत के घाट उतार दिया था। स्थानीय ग्रामीणों की मांग पर वन विभाग ने गुलदार को […]
