बॉलीवुड के स्टार कपल रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा देशमुख अपनी शादी की सालगिरह मनाने उत्तराखंड के मसूरी पहुंचे जहां उन्होंने सुकून के दिन बिताए।वे लोग चार दिन तक मसूरी रोड पर बने एक रिजॉर्ट में रुके जहां उन्होंने पहाड़ों की वादियों का आनंद लिया। बीती चार फरवरी को यह कपल मुंबई वापस हो गया।रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा की तीन फरवरी को शादी की सालगिरह होती है। इस कपल को शादी के बंधन में बंधे हुए 11 साल पूरे हो गएरितेश जेलिनिया ने मसूरी की वादियों का आनंद लिया और ट्रैकिंग भी की। इसके अलावा दोनों ने उत्तराखंड के लजीज व्यंजनों का जायका भी लियाअभिनेता रितेश देशमुख ने कहा कि जैसे ही उनको और जेनेलिया डिसूजा देशमुख को मौका मिलेगा वेभी उत्तराखंड आकर अपनी फिल्म की शूटिंग पसंद करेंगे।