शादी की सालगिरह मनाने मसूरी पहुंचे रितेश देशमुख

News Khabar Express

बॉलीवुड के स्टार कपल रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा देशमुख अपनी शादी की सालगिरह मनाने उत्तराखंड के मसूरी पहुंचे जहां उन्होंने सुकून के दिन बिताए।वे लोग चार दिन तक मसूरी रोड पर बने एक रिजॉर्ट में रुके जहां उन्होंने पहाड़ों की वादियों का आनंद लिया। बीती चार फरवरी को यह कपल मुंबई वापस हो गया।रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा की तीन फरवरी को शादी की सालगिरह होती है। इस कपल को शादी के बंधन में बंधे हुए 11 साल पूरे हो गएरितेश जेलिनिया ने मसूरी की वादियों का आनंद लिया और ट्रैकिंग भी की। इसके अलावा दोनों ने उत्तराखंड के लजीज व्यंजनों का जायका भी लियाअभिनेता रितेश देशमुख ने कहा कि जैसे ही उनको और जेनेलिया डिसूजा देशमुख को मौका मिलेगा वेभी उत्तराखंड आकर अपनी फिल्म की शूटिंग पसंद करेंगे।

Next Post

उत्तराखंड भर्ती धांधली के विरोध में प्रदेशभर में युवाओं ने किया प्रदर्शन

भर्ती धांधली के विरोध में प्रदेशभर में युवाओं का प्रदर्शन जारी है। सड़कों पर उतरी आक्रोशित युवाओं की भारी भीड़ के चलते कई जगहों पर ट्रैफिक जाम हो गया है। प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए युवाओं ने कहा कि नकलरोधी कानून आने के बाद ही कोई भी भर्ती परीक्षा कराई […]

You May Like