मसूरी- पहाड़ों की रानी मसूरी, बुराँसखंडा और धनौल्टी में इस वर्ष का दूसरा हिमपात,पर्यटकों में खुशी

News Khabar Express

बर्फबारी का इंतजार कर रहे पर्यटकों के लिए आखिरकार अच्छी खबर आई है। मसूरी- पहाड़ों की रानी मसूरी, बुराँसखंडा और धनौल्टी में इस वर्ष का दूसरा हिमपात हुआ है।बर्फबारी होने के बाद मसूरी शहर के लाल टिब्बा, चार दुकान व पर्यटक स्थल बुराँसखंडा और धनोल्टी बर्फ की सफेद चादर से ढका हुआ नजर आ रहा है। साथ ही पूरे क्षेत्र में कड़ाके की ठंड बढ़ गई है। लोग अलाव का सहारा लेने को मजबूर हो गए हैं। वहीँ बर्फबारी होने के बाद पर्यटकों ने मसूरी व आसपास के क्षेत्रों का रुख करना शुरू कर दिया है। बर्फबारी होने से जहां एक ओर स्थानीय व्यापारियों में पर्यटकों के आगमन के अनुमान से खुशी है वहीँ स्थानीय काश्तकारों के चहरे खिल उठे हैं

Next Post

अलकनंदा और धौली गंगा नदी पर बनी डेढ़ किलोमीटर की दीवार रोकेगी जोशीमठ के भू कटाव को

अलकनंदा और धौली गंगा नदी पर बनाई जाने वाले डेढ़ किमी लंबी और आठ मीटर ऊंची दीवार जोशीमठ के भू कटाव को रोकेगी। सिंचाई विभाग ने इसका डिजाइन फाइनल कर लिया है। अगले हफ्ते तक विभाग इसकी डीपीआर तैयार कर शासन को सौंप देगा। जोशीमठ के भू धंसाव की प्रमुख […]

You May Like