बर्फबारी का इंतजार कर रहे पर्यटकों के लिए आखिरकार अच्छी खबर आई है। मसूरी- पहाड़ों की रानी मसूरी, बुराँसखंडा और धनौल्टी में इस वर्ष का दूसरा हिमपात हुआ है।बर्फबारी होने के बाद मसूरी शहर के लाल टिब्बा, चार दुकान व पर्यटक स्थल बुराँसखंडा और धनोल्टी बर्फ की सफेद चादर से ढका हुआ नजर आ रहा है। साथ ही पूरे क्षेत्र में कड़ाके की ठंड बढ़ गई है। लोग अलाव का सहारा लेने को मजबूर हो गए हैं। वहीँ बर्फबारी होने के बाद पर्यटकों ने मसूरी व आसपास के क्षेत्रों का रुख करना शुरू कर दिया है। बर्फबारी होने से जहां एक ओर स्थानीय व्यापारियों में पर्यटकों के आगमन के अनुमान से खुशी है वहीँ स्थानीय काश्तकारों के चहरे खिल उठे हैं
अलकनंदा और धौली गंगा नदी पर बनी डेढ़ किलोमीटर की दीवार रोकेगी जोशीमठ के भू कटाव को
Fri Jan 20 , 2023