उत्तराखंड सेना के ऑफिसर्स आवासीय परिसर में लगी भीषण आग

News Khabar Express

जिले के चौबटिया स्थित सेना के ऑफिसर्स आवासीय परिसर में बीते शनिवार देर भीषण आग लग गई। सूचना के बाद अल्मोड़ा व रानीखेत से फायर कर्मी व पुलिस जवान मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुटे। सेना के जवानों की मदद से फायर कर्मी व पुलिस जवानों ने 10 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया।घटना में लाखों का नुकसान हुआ है। जबकि जनहानी होने से बच गई। कहा प्रथम दृष्यटा शॉर्ट सर्किट घटना का कारण है। फिलहाल फायर कर्मियों को मौके पर ही तैनात किया गया है।

Next Post

रविवार को मंत्रोच्चार के साथ श्रद्धालुओं के लिए खुले आदिबदरी मंदिर के कपाट, मेला भी हुआ शुरू

आदिबदरी मंदिर के कपाट पौष माह में बंद रहने के बाद रविवार को मंत्रोच्चार के साथ सुबह पांच बजे श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। इसी के साथ एक सप्ताह का आदिबदरीनाथ का महाभिषेक समारोह, शीतकालीन पर्यटन एवं सांस्कृतिक विकास मेला भी शुरू हो गया। रविवार को सबसे पहले पुजारी […]

You May Like