बिलावल भुट्टो के आपत्तिजनक टिप्पणी पर बोले सीएम धामी, बर्बादी की कगार पर है पाकिस्तान

News Khabar Express

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो की आपत्तिजनक टिप्पणी पर सीएम धामी ने कहा कि बिलावल भुट्टो द्वारा दिया गया बयान बेहद शर्मनाक, अशोभनीय और निंदनीय है। यह  उसके मानसिक दिवालियापन के लक्षण को दर्शाता है। पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था मजाक बन गई है। वे बर्बादी की कगार पर हैं, इसलिए इस तरह के हास्यास्पद बयान देकर ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं।

बिलावल भुट्टो की आपत्तिजनक टिप्पणी से उत्तराखंड में भाजपाई भड़क गए हैं। पार्टी ने आज पूरे प्रदेश में पाकिस्तान और उसके विदेश मंत्री भुट्टो का पुतला फूंका। प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने पार्टी के नेतृत्व में सभी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, मोर्चों, प्रकोष्ठों और विभागों ने विरोध जताया

 

Next Post

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने किया 20 करोड़ की विकास योजनाओं का शिलान्यास

उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने शनिवार को टिहरी जिला मुख्यालय को सौगात दी। उन्होंने नई टिहरी के विकास भवन में करीब 20 करोड़ की विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इसके साथ ही उन्होंने टिहरी बांध प्रभावित नंद गांव, गडोली, खांड आदि गांव के चिन्हित 101 परिवारों […]

You May Like