कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने किया 20 करोड़ की विकास योजनाओं का शिलान्यास

News Khabar Express

उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने शनिवार को टिहरी जिला मुख्यालय को सौगात दी। उन्होंने नई टिहरी के विकास भवन में करीब 20 करोड़ की विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इसके साथ ही उन्होंने टिहरी बांध प्रभावित नंद गांव, गडोली, खांड आदि गांव के चिन्हित 101 परिवारों को करीब 29 करोड़ 68 लाख रुपये के चेक वितरित किए। वहीं, बांध प्रभावित रौलकोट गांव के 113 परिवारों को लॉटरी के माध्यम से आवासीय और कृषि भूखंड के आवंटन पत्र भी वितरित किए। प्रत्येक परिवार को 74.40 लाख रुपये की धनराशि के चेक दिए गए।

Next Post

उत्तराखंड-RTO का 'स्टिंग ऑपरेशन, आरटीओ संदीप सैनी ने बस में यात्री बनकर किया सफर

उत्तराखंड में चलने वाली निजी बसों में कभी टिकट तो कभी अन्य अव्यवस्थाओं की शिकायतें लगातार सामने आ रही हैं। इसके चलते हल्द्वानी में आरटीओ संदीप सैनी ने यात्री सुविधाओं का वास्तविक हाल जांचने के लिए एक योजना तैयार की। शनिवार को आरटीओ संदीप यात्री बनकर बाजपुर बस अड्डे से कालाढूंगी […]

You May Like