भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में दिल्ली में सीएम धामी का रोड शो

News Khabar Express

शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन जब मुख्यमंत्री दिल्ली के लिए उड़े तो विधानसभा सचिवालय के गलियारों में सत्र के अनिश्चिकाल के लिए स्थगित होने की चर्चाएं गरमा उठी। सत्तापक्ष ही नहीं विपक्ष के विधायक भी ये संभावना जताते दिखे। उधर, सीएम दिल्ली नगर निगम चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार अभियान में जुट गए। उन्होंने एक रोड शो किया और तीन जनसभाएं भी निपटाई। मुख्यमंत्री बुधवार को उत्तराखंड के प्रवासियों के बीच भी पहुंचे थे। मुख्यमंत्री ने द्वारिका ए से भाजपा प्रत्याशी राम निवास गहलोत के समर्थन में रोड शो किया। वह नजफगढ़ पहुंचे जहां उन्होंने जनसभा की। छावला में भी पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी सभा की। इन जनसभाओं में उन्होंने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि वहां भी आप फ्री सुविधाएं देने की बात कहती थी, लेकिन उत्तराखंड की स्वाभिमानी जनता उसके प्रलोभन में नहीं आई। हालत यह हुई की आप वहां खाता तक नहीं खोल पाई। उन्होंने कहा कि हमें दिल्ली एमसीडी में भाजपा का बोर्ड बनाना है। डबल इंजन सरकार बनेगी तो केंद्र व एमसीडी मिलकर विकास करेंगे जैसा उत्तराखंड में हो रहा है।

Next Post

उत्तराखंड बद्रीनाथ में पड़ी कड़ाके की ठंड 0 से नीचे पहुंचा पारा

उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बीते दिनों हुई बर्फबारी के बाद अब प्रदेशभर में ठंड बढ़ने लगी है। सुबह और शाम लोगों को अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है। वहीं, बदरीनाथ धाम में भी इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। रात के समय यहां तापमान शून्य से […]

You May Like