उत्तराखंड बीजेपी ने अपनी मीडिया टीम का किया एलान, कर्नल अजय कोठियाल को मिली बड़ी जिम्मेदारी

News Khabar Express

उत्तराखंड चुनाव के बाद कर्नल अजय कोठियाल आम आदमी पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे। चुनावों के वक्त कर्नल कोठियाल आम आदमी पार्टी के सीएम उम्मीदवार थे। अब बीजेपी ने उन्हें प्रदेश मीडिया टीम में जगह दी है। उन्हें प्रदेश प्रवक्ता की जिम्मेदारी दी गई है। दरअसल प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए कहा की प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के निर्देश पर 12 प्रदेश प्रवक्ता और 5 सह मीडिया प्रभारी बनाये गए है। प्रदेश प्रवक्ता मे कर्नल अजय कोठियाल, सुरेश जोशी, खजान दास, वीरेंद्र सिंह बिष्ट, हेमंत द्विवेदी, विनोद सुयाल, विपिन कैन्थोला, प्रकाश रावत, नवीन ठाकुर, मधु भट्ट, हनी पाठक तथा सुनीता विधार्थी का नाम है। इसके अलावा सह मीडिया प्रभारी मे माणिक निधि शर्मा, चंदन सिंह बिष्ट, संजीव वर्मा, कमलेश उनियाल तथा राजेंद्र नेगी हैं

Next Post

प्रधानमंत्री के दौरे से पहले मुख्यमंत्री धामी पहुंचे बद्रीनाथ, लिया तैयारियों का जायजा

बीते आठ साल की तरह इस बार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सैनिकों के साथ दिवाली मनाएंगे। इस क्रम में प्रधानमंत्री शुक्रवार को केदारनाथ जाएंगे। सैनिकों के साथ दिवाली मनाने से पूर्व पीएम केदारनाथ और बदरीनाथ का दर्शन करेंगे। प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी ने हर दिवाली सैनिकों के साथ मनाई […]

You May Like