मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 5 चंपावत में कैंप कर दे देकर रिबन काटकर शुभारंभ किया

News Khabar Express

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को जिला मुख्यालय पर मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय का फीता काट कर शुभारंभ किया। उन्होंने धर्मपत्नी गीता धामी के साथ विधिवत पूजा अर्चना कर कैंप कार्यालय की शुरुआत की। कैंप कार्यालय का नोडल अधिकारी केदार सिंह बृजवाल को बनाया गया। उन्होंने कहा कि चंपावत के लोगों को समस्या के समाधान के लिए देहरादून की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी, उनकी समस्याओं का समाधान यहीं किया जाएगा।

सीएम ने कहा कि क्षेत्रीय लोगों की समस्याओं के निस्तारण के लिए ही मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय खोला गया है। इस कार्यालय के खुलने से क्षेत्र के लोगों को लाभ पहुंचेगा। उन्होंने बताया कि कैंप कार्यालय में अन्य कार्मिकों की भी तैनाती की गई है जिसमें प्रशासनिक अधिकारी राजपाल चौहान, दीपक कुमार, पंकज सिंह मेहरा, विनीता चंद, शशांक पांडेय, गिरीश सिंह, राजकुमार को नियुक्त किया है।

कैंप कार्यालय परिसर में लगाया रुद्राक्ष का पौधा
चंपावत। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं वन विकास निगम अध्यक्ष कैलाश गहतोड़ी ने मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय परिसर में रुद्राक्ष के पौधे का रोपण भी किया। इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने कैंप कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ ही सलामी ली।

Next Post

खटीमा में कांग्रेस को बड़ा झटका,सैकड़ों कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल

उत्तराखंड में बीजेपी का कुनबा लगातार बढ़ रहा है. रविवार को कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. खटीमा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बीजेपी का दामन थामा है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी में कांग्रेसियों ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी […]

You May Like