‘पर्दे से झांक-झांककर मोहब्बत क्यों?’, तालिबान से दोहा में भारतीय राजदूत की मुलाकात पर बोले ओवैसी

News Khabar Express

तालिबान और भारत के बीच पहले कूटनीतिक संपर्क पर निशाना साधते हुए ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्र सरकार से पूछा है कि वह इसे आतंकवादी संगठन मानती है या नहीं? उन्होंने यह भी सवाल किया है कि सरकार तालिबान से गुपपुच क्यों बात रही है, खुलकर क्यों नहीं कहती है? इसे राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा बताते हुए उन्होंने कहा कि सरकार को जवाब देना पड़ेगा। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि पाकिस्तान और तालिबान का ऐसा रिश्ता है जो कभी खत्म नहीं हो सकता।

ओवैसी ने गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत में सरकार को यह साफ करने को कहा कि वह इसे आतंकवादी संगठन मानती है या नहीं। ओवैसी ने कहा कहा, ”सरकार क्यों शरमा रही है? पास आते भी नहीं, चिलमन से हटते भी नहीं। ये पर्दे से झांक-झांककर क्यों मोहब्बत कर रहे हैं, खुलकर बोलिए ना। यह देश का मामला है, राष्ट्रीय सुरक्षा के मामले में सरकार इन सवालों का जवाब देना होगा, जो हम उठा रहे हैं।”

पाकिस्तान की ओर से तालिबान को संरक्षण देने की बात स्वीकार किए जाने पर ओवैसी ने कहा, ”हम उनको अपने सरजमी पर बुलाकर चाय पिलाते हैं, बिस्किट खिलाते हैं, कवाब खिलाते हैं, अगर पाकिस्तान स्वीकार कर रहा है तो आप तालिबान के आदमी को भारत की सरजमीं पर बुलाकर चाय, बिस्किट और कबाब खिलाएंगे? यह बिलकुल सही है, तालिबान और पाकिस्तान का तो ऐसा रिश्ता है जो कभी खत्म नहीं होगा।

Next Post

राष्ट्रीय मुद्दों पर राजनीतिक आंदोलनों के लिए कांग्रेस ने बनाई समिति, प्रियंका गांधी वाड्रा भी शामिल, दिग्विजय को कमान

अहम राष्ट्रीय मुद्दों पर निरंतर राजनीतिक आंदोलनों का सिलसिला जारी रखने के मकसद से कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की अध्यक्षता में एक नौ सदस्यीय समिति का गठन किया है। इस समिति में उत्तर प्रदेश की प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को भी […]

You May Like