आरोपी के रिजॉर्ट पर सीएम धामी का चला बुलडोजर

News Khabar Express

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी  के आदेश पर आधी रात को अंकिता भंडारी की हत्या के आरोपी पुलकित के रिजॉर्ट पर बुलडोजर चला। डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि सीएम के आदेश के बाद पौड़ी प्रशासन और पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। आधी रात को ही पुलिस टीम ने आरोपी के रिजॉर्ट को ध्वस्त करवाना शुरू कर दिया।

अंकिता की हत्या के मामले में सीएम ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने घटना को बेहद दुखद बताया है। सीएम ने कहा कि जिस किसी ने भी यह जघन्य अपराध किया है, उसे हर हाल में कड़ी सजा दिलाई जाएगी। पुलिस अपना कार्य कर रही है। पीड़ित को न्याय दिलाना सुनिश्चित किया जाएगा।

 

Next Post

पौड़ी की बेटी अंकिता का आज अंतिम संस्कार

पौड़ी की बेटी अंकिता का अंतिम संस्कार रविवार को अलकनंदा नदी के तट पर पैतृक घाट पर किया जाएगा। अभी अंत्येष्टि के समय की पुष्टि नहीं हो पाई है। उधर, श्रीनगर में पुलिस और पीएसी तैनात की गई है। अंकिता की हत्या के बाद लोगों में आक्रोश बना हुआ है। […]

You May Like