पौड़ी की बेटी अंकिता का आज अंतिम संस्कार

News Khabar Express

पौड़ी की बेटी अंकिता का अंतिम संस्कार रविवार को अलकनंदा नदी के तट पर पैतृक घाट पर किया जाएगा। अभी अंत्येष्टि के समय की पुष्टि नहीं हो पाई है। उधर, श्रीनगर में पुलिस और पीएसी तैनात की गई है।

अंकिता की हत्या के बाद लोगों में आक्रोश बना हुआ है। ऐसे में अंतिम संस्कार के दौरान किसी प्रकार की चूक न हो इसके लिए पुलिस व प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। एसडीएम श्रीनगर अजयवीर सिंह ने बताया कि स्थानीय प्रशासन ने अंत्येष्टि की पूरी तैयारी की थी। लेकिन सूर्यास्त के बाद शव के पहुंचने की वजह से परिजनों ने रविवार को ही अंत्येष्टि करने की बात कही। शव को मेडिकल कॉलेज के शवगृह में रखवा दिया गया। अंत्येष्टि का समय रविवार को परिजन तय करेंगे।

डीजीपी से इस मामले में छह माह के भीतर आरोपियों को फांसी की सजा दिलाने का आश्वासन दिया है। इस मामले की जांच कर रहे एसआईटी प्रभारी डीआईजी पीआर देवी ने कहा है कि अंकिता की व्हाट्सअप चैट की भी पड़ताल की जाएगी

Next Post

उत्तराखंड अगले 24 घंटों में भारी बारिश की संभावना

अगले 24 घंटे में देहरादून, चमोली, टिहरी, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी में बहुत भारी बारिश की आशंका को देखते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि अगले 24 घंटे […]

You May Like