अलग-अलग हादसों में शनिवार रात सात कांवड़ियों की मौत हो गई। इनमें बैरागी कैंप क्षेत्र में सोते हुए दो कंवड़ियों पर ट्रक चढ़ गया, जबकि अन्य पांच कांवड़ियों की अलग-अलग जगह पर मोटरसाइकिलें दुर्घटनाग्रस्त होने से मौत हुई। हादसों में मारे गए सभी कांवड़ियों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया गया।
कनखल थाना क्षेत्र के बैरागी कैंप में डाक कांवड़ियों के वाहनों के लिए पार्किंग बनी है। लाखों की संख्या में कांवड़िए बैरागी कैंप में पहुंच रहे हैं। रात को बड़ी संख्या में कांवड़िए यहीं सो जाते हैं। शनिवार देर रात करीब दो बजे एक ट्रक बैक करते समय सो रहे दो कांवड़ियों पर चढ़ गया। दोनों की मौके पर मौत हो गई। उनकी शिनाख्त योगेश (21) निवासी रामपुर, खरखोदा सोनीपत और दिपांशु (22) निवासी गांव कुंडल, थाना सहदपुर सोनीपत के रूप में हुई है।
कांवड़ियों पर ट्रक चढ़ने से अन्य कांवड़ियों ने जमकर हंगामा किया। रात दो बजे ही कनखल थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। हंगामा कर रहे कांवड़ियों को काफी समझाया लेकिन सुबह तक हंगामा चलता रहा। सुबह कांवड़िए शांत हुए। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चालक को गिरफ्तार कर लिया। कनखल के कार्यवाहक थाना प्रभारी अभिनव शर्मा ने बताया कि अब तक किसी ने शिकायत नहीं दी है। शिकायत मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।