गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय की वर्ष 2022-23 के लिए सभी प्रवेश परीक्षाओं के परिणाम रविवार की शाम घोषित कर दिए गए। स्नातक स्तर की प्रवेश परीक्षा में पिथौरागढ़ के आयुष पांडेय ने 600 में 491 अंक प्राप्त कर टॉप पर रहे। रामनगर के आयुष सिंह रावत व हल्द्वानी की यश्विनी लटवाल क्रमश: दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे
इस वर्ष की प्रवेश परीक्षा में कुल 6984 अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। स्नातक स्तर की प्रवेश परीक्षा 31 जुलाई को पंतनगर सहित प्रदेश के 19 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। परीक्षा नियंत्रक डॉ. विनोद कुमार ने बताया कि इस वर्ष भी ऑनलाइन काउंसिलिंग की जाएगी जिसकी तिथि बाद में अलग से घोषित की जाएगी। परीक्षा परिणामों के कार्य में सुभाष चंद्र, लाल चंद्र, बिनोद जोशी, विनय कुमार सिंह, पूरन पांडेय व अब्दुल आदि की विशेष भूमिका रही।
विवि में प्रवेश पाने के लिए इस वर्ष भी 316 स्नातक, 269 पीजी व 225 पीएचडी की सीटों के लिए प्रवेशार्थी अपनी योग्यता के अनुसार प्रवेश हासिल करेंगे। डॉ. कुमार ने बताया कि बीटेक बायोटेक की 50 प्रतिशत सीटें इस बार पंतनगर विवि के माध्यम से भरी जाएंगी जबकि प्रत्येक वर्ष यह सीटें जेईई मेंस के माध्यम से भरी जाती रही हैं। वहीं पीजी के लिए विभिन्न कोर्सेज के लिए 269 सीटें और पीएचडी के विभिन्न कोर्सेस के लिए 225 सीटें रहेंगी।