देहरादून आईटीबीपी गेट के पास दर्दनाक हादसा मसूरी रोडवेज की बस खाई में गिरी

News Khabar Express

रविवार दोपहर मसूरी लाइब्रेरी मार्ग पर आईटीबीपी गेट के पास एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां एक यात्रियों से भरी रोडवेज बस अनियंत्रित होकर एक सड़क से नीचे दूसरी सड़क पर जा गिरी.

बस में करीब 39 यात्री सावर से जिनमें से आठ लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. जिन्हें इलाज के लिए 108 एबुंलेंस की मदद से अस्पताल भेजा गया है. वहीं, एक यात्री की हालत ज्यादा गंभीर देखते हुए उसे डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.

जानकारी के मुताबिक, आज दोपहर मसूरी देहरादून मार्ग पर आईटीबीपी गेट के पास ये हादसा हुआ. वहीं, इस हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. सूचना मिलते हुए आईटीबीपी के जवान और मसूरी पुलिस मौके पर पहुंची.

इस हादसे घायल करीब 10 लोगों को मसूरी स्थित आईटीबीपी के अस्पताल भेजा गया है. जबकि, कुछ का इलाज मसूरी उप जिला चिकित्सालय में चल रहा है. आठ लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिसमें से एक की हालत चिंताजनक बनी हुई है. जिसको हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.

जिसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. बस में करीब 39 लोग सवार थे. जिनमें से अधिकांश लोगों को चोटें आई है. सूचना मिलने पर डीएम देहरादून सोनिका सिंह ने भी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया. जिसके बाद वह घायलों का हालचाल जानने अस्पताल पहुंचीं.

हादसे को लेकर एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने कहा कि घटना ब्रेक फेल होने से बस अनियंत्रित होकर दूसरे सड़क पर जा गिरी. बसे में 39 लोग सवार थे. हादसे में 8 लोगों की हालत गंभीर बनी है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Next Post

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नीति आयोग बैठक में प्रतिभाग किया

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित नीति आयोग की शासी परिषद की 7 वीं बैठक में प्रतिभाग किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री की अपेक्षा के अनुसार इक्कीसवीं शताब्दी के तीसरे दशक को उत्तराखण्ड का दशक बनाने के लिये राज्य सरकार […]

You May Like