देहरादून के विकासनगर में ग्राम छरबा की गोरखा बस्ती में शीतला नदी का पानी घुसने से हड़कंप मच गया। अचानक आए पानी से घबराए बस्ती वासियों के शोर मचाने पर भारी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए। उन्होंने पानी में फंसे ग्रामीणों को निकालने के साथ ही तहसील के अधिकारियों को सूचना दी।
अधिकारियों ने एसडीआरएफ व पुलिस की मदद से बस्ती को खाली कराया। गहरी नींद में सो रहे बस्ती में रहने वाले जब तक कुछ समझ पाते तब तक उनके घरों में पानी भर गया। अचानक आए पानी से घबराए बस्ती निवासियों का शोर सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बचाव कार्य शुरू करने के साथ तहसील प्रशासन को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही उप जिलाधिकारी विनोद कुमार एसडीआरएफ की टीम के साथ मौके पर पहुंचे। टीम ने दो घंटे की मशक्कत के बाद पानी में फंसे करीब 20 ग्रामीणों को सकुशल बहाव से निकाल लिया।