मूसलाधार बारिश पर भारी नुकसान,24 लाख रुपये से भरा एटीएम बह गया, 8 दुकानें भी बहीं

News Khabar Express

पिछले दिनों से लगातार हो रही बारिश ने मैदान से लेकर पहाड़ो तक तबाही मचा रखी है. बुधवार की रात हुई बारिश ने उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में सबसे अधिक नुकसान पहुंचाया. मूसलाधार बारिश से उत्तरकाशी के पुरोला क्षेत्र में भारी नुकसान हुआ है.

कुमोला रोड में रात लगभग दो बजे दो ज्वैलरी की दुकानें सहित आठ दुकानें बह गई है. वहीं पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम भी बह गया. पीएनबी की ओर से बताया गया है कि बुधवार शाम को ही एटीएम में 24 लाख रुपये डाले गए थे.

इसके अलावा 2 सुनार की दुकानें, 1 खाने का होटल, 1ग्लोबल कम्प्यूटर की दुकान, 1 टेलर की दुकान व एक अन्य दुकान भी मूसलाधार बारिश में बह गई. इधर गंगा घाटी में भी धरासू और सिलक्याराके बीच कई जगह मलबा आने से मार्ग बाधित हो गया. नगर पंचायत नौगांव में देवलसारी गदेरे के उफनाने से नेशनल हाइवे पर भारी मलबा आया है.

जिससे वाहनों की आवाजाही बंद है. वहीं, अभी भी कई आवासीय मकान और दुकानों को खतरा बना हुआ है. पुरोला तहसील प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचकर नुकसान का आकलन कर रहे हैं. साथ ही सुरक्षा के मद्देनजर आस पास के मकानों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया जा रहा है

इसके अलावा अन्य स्थानों पर भी बारिश से नुकसान की खबरें हैंं. जिले में भूस्खलन की वजह से कई सड़कें बाधित है. जगह-जगह वाहन फंसे हुए हैं. जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं राजधानी देहरादून में भी बुधवार पूरी रात बारिश होती रही.

Next Post

यूट्यूबर बॉबी कटारिया पर केस दर्ज,सड़क पर बैठकर शराब पीने का वीडियो हुआ वायरल

स्पाइस जेट की फ्लाइट में सिगरेट पीकर विवाद में आए यूट्यूबर बलविंदर कटारिया ऊर्फ बॉबी कटारिया के खिलाफ अब देहरादून में केस दर्ज किया गया है. उसके खिलाफ देहरादून की केंट कोतवाली में आईपीसी की धारा 290, 510, 336, 342 और 67 आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया […]

You May Like