यूट्यूबर बॉबी कटारिया पर केस दर्ज,सड़क पर बैठकर शराब पीने का वीडियो हुआ वायरल

News Khabar Express

स्पाइस जेट की फ्लाइट में सिगरेट पीकर विवाद में आए यूट्यूबर बलविंदर कटारिया ऊर्फ बॉबी कटारिया के खिलाफ अब देहरादून में केस दर्ज किया गया है.

उसके खिलाफ देहरादून की केंट कोतवाली में आईपीसी की धारा 290, 510, 336, 342 और 67 आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. बीते दिन यूट्यूबर बॉबी कटारिया का सड़क पर बैठकर शराब पीने का वीडियो वायरल हुआ था.

शराब पीने का वीडियो वायरल होने के बाद डीजीपी अशोक कुमार ने इस मामले पर कार्रवाई करने की बात कही थी. उत्तराखंड पुलिस की ओर से कार्रवाई किए जाने के बयान पर बॉबी कटारिया ने भी बड़ा बयान दिया था. बॉबी कटारिया ने सोशल मीडिया के माध्यम से उत्तराखंड पुलिस को चुनौती दी थी जिसके बाद पुलिस ने कैंट थाने में उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया.

 

Next Post

क्रिकेटर ऋषभ पंत को धामी सरकार ने बनाया “राज्य ब्रांड एम्बेसडर

भारतीय टीम के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत अपने खेल से युवाओं के हीरो बनते जा रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले ऋषभ का कद लगातार बढ़ा है और उन्हें यूथ आइकन माना जाने लगा है। यही वजह है कि उत्तराखंड ने उन्हें अपना राज्य ब्रांड […]

You May Like