अरविंद केजरीवाल के रोड शो में उमड़ी भीड़सड़कों पर लगा लंबा जाम

News Khabar Express

देहरादून पहुंचे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के रोड शो में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ पड़ा। वहीं, शहर में कई जगह सड़कों पर लंबा जाम लग गया। केजरीवाल करीब 11 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे थे। यहां कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया जिसके बाद केजरीवाल सीधे बीजापुर गेस्ट हाउस गए थे।

इसके बाद उन्होंने सर्वे चौक स्थित आईटीडीआर ऑडिटोरियम में पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव की रणनीति पर चर्चा की और  फीडबैक लिया। इसके बाद घंटाघर स्थित स्व. इंद्रमणि बडोनी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दिलाराम चौक तक रोड शो शुरू किया। इस दौरान रोड शो में कार्यकर्ताओं की जबरदस्त भीड़ उमड़ पड़ी।

रोड शो शुरू होते ही घंटाघर और परेड ग्राउंड के सामने से होकर जाने वाली सड़क पर लंबा जाम लग गया। वहीं, राजपुर रोड पर भी वाहनों के पहिए थमे रहे। पूरी सड़क पर केवल आप कार्यकर्ता ही नजर आए। उधर, जाम लगने से लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। पुलिस भी जाम खुलवाने के लिए मशक्कत करती नजर आई।

2022 के चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में सक्रियता बनाए हुए है। इससे पहले भी केजरीवाल और मनीष सिसोदिया देहरादून आ चुके हैं। पार्टी पहले ही सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान कर चुकी है। अब संगठन को बूथ स्तर पर मजबूत करने के लिए पार्टी काम कर रही है।

Next Post

हल्द्वानी : डिग्री कॉलेज के छात्रों ने की तालाबंदी

राजकीय डिग्री कॉलेज में एमएससी और एमकॉम की कक्षाएं शुरू नहीं होने से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) सहित तमाम छात्र-छात्राएं भड़क गए। उन्होंने कक्षाओं के इसी सत्र से संचालन की मांग को लेकर मंगलवार को कॉलेज के प्रशासनिक भवन में सांकेतिक तालाबंदी की। साथ ही प्राचार्या को ज्ञापन सौंपकर […]

You May Like