हल्द्वानी : डिग्री कॉलेज के छात्रों ने की तालाबंदी

News Khabar Express

राजकीय डिग्री कॉलेज में एमएससी और एमकॉम की कक्षाएं शुरू नहीं होने से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) सहित तमाम छात्र-छात्राएं भड़क गए। उन्होंने कक्षाओं के इसी सत्र से संचालन की मांग को लेकर मंगलवार को कॉलेज के प्रशासनिक भवन में सांकेतिक तालाबंदी की। साथ ही प्राचार्या को ज्ञापन सौंपकर बुधवार से अनिश्चितकालीन धरना और तालाबंदी की चेतावनी दी। इन्हीं मांगों को लेकर इस माह के शुरू में अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ललित देउपा और मुकेश जोशी ने देहरादून में सीएम से मुलाकात भी की थी।चंपावत डिग्री कॉलेज को कुछ माह पहले कैंपस का दर्जा देते हुए पांच करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया था इसके बावजूद यहां न विषय संचालित हो पाए और न नई संकाय ही। छात्रों ने सैन्य विज्ञान, संस्कृत, शिक्षाशास्त्र की मंजूरी, एमएससी, एमकॉम की स्वीकृति, पीजी में भूगोल, गृह विज्ञान, अंग्रेजी, शिक्षकों के पदों का सृजन, पुस्तकालय प्रभारी की नियुक्ति की मांग की। साथ ही मंगलवार को कॉलेज में तालाबंदी भी की।

 

Next Post

ओवरलोड क्रूज का इंजन उफनती गंगा में फेल

उफनाई गंगा में गुरुवार रात ओवरलोड भागीरथी क्रूज का इंजन दशाश्वमेघ घाट के सामने बीच मझधार में बंद हो गया। इससे क्रूज में सवार पर्यटकों में अफरातफरी मच गई। हालांकि एहतियातन एनडीआरएफ के जवान घाट पर पहुंच गए थे और घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए थे। बाढ़ के चलते गंगा […]

You May Like