मुंडका अग्निकांड, बिल्डिंग का मालिक मनीष लाकड़ा गिरफ्तार

मुंडका अग्निकांड में पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. पुलिस ने बिल्डिंग के मालिक मनीष लाकड़ा को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.मुंडका इलाके में एक कमर्शियल इमारत में शुक्रवार शाम को आग लगी थी, जिसमें 27 लोग मारे गए थे. पुलिस की एफआईआर में कहा गया कि इमारत की दूसरी मंजिल पर एक मीटिंग चल रही थी, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शिरकत कर रहे थे कि तभी भीषण आग लग गई और लोग इसमें फंस गए.बिल्डिंग में कोई इमरजेंसी एग्जिट गेट भी नहीं था.

 

Next Post

प्रसिद्ध हेमकुंड साहिब की यात्रा 22 मई से शुरू,पंजीकरण करवाना अनिवार्य

विश्व प्रसिद्ध हेमकुंड साहिब की यात्रा 22 मई से शुरू होगी. उत्तराखंड सरकार और गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट ने आपसी विचार विमर्श के बाद निर्णय लिया है कि 22 मई से शुरू होने वाली हेमकुंड यात्रा में प्रतिदिन 5 हजार यात्री हेमकुंड साहिब के दर्शन कर सकेंगे. यह […]

You May Like