वरुण गांधी ने साधा सरकार पर निशाना,बोले- यदि अग्निवीर पेंशन के हकदार नहीं, तो मैं भी अपनी पेंशन छोड़ने को तैयार

News Khabar Express

केंद्र सरकार एक तरफ अग्निवीर योजना को लेकर आगे बढती दिख रही है तो वहीं दूसरी तरफ दूसरी तरफ इसे लेकर हो रहा विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. भारतीय वायुसेना में भर्ती के लिए आज से अग्निवीर के ऑनलाइन पंजीकरण शुरू हो गए हैं.

इन सबके बीच भारतीय जनता पार्टी के सांसद वरुण गांधी ने एक बार फिर अग्निवीर योजना को लेकर सरकार पर निशाना साधा है. वरुण गांधी ने कहा है कि यदि अग्निवीर पेंशन के हकदार नहीं, तो मैं भी अपनी पेंशन छोड़ने को तैयार हूं.

वरुण गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘अल्पावधि की सेवा करने वाले अग्निवीर पेंशन के हकदार नही हैं तो जनप्रतिनिधियों को यह ‘सहूलियत’ क्यूँ? राष्ट्ररक्षकों को पेन्शन का अधिकार नही है तो मैं भी खुद की पेन्शन छोड़ने को तैयार हूँ.

क्या हम विधायक/सांसद अपनी पेन्शन छोड़ यह नही सुनिश्चित कर सकते कि अग्निवीरों को पेंशन मिले?’ यह पहली बार नहीं है जब वरुण गांधी ने इस योजना को लेकर इस तरह का बयान दिया हो, वह पहले भी इस तरह के बयान दे चुके हैं.

कुछ समय पहले वरुण गांधी ने कहा था, ‘जब एक नौजवान का सपना मरता है, तो पूरे देश का सपना मरता है. क्या 4 साल के पश्चात अग्निवीरों का सम्मानजनक पूनर्वास होगा? मेरा मानना है कि जब तक समाज के आखिरी व्यक्ति की आवाज न सुनी जाए, तब तक कोई भी कानून का निर्माण न हो.

किसान जब अपने अधिकारों के लिए सड़क पर उतरें तो वो खालिस्तानी, युवा सेना में बहाली को लेकर सड़कों पर आये तो वे जेहादी. देशभक्त युवा माँ भारती की सेवा का भाव मन में लिए दधीचि की तरह अपनी हड्डियां गलाता है तब जा कर फ़ौज में नौकरी पाता है.लोकतंत्र में शांतिपूर्ण प्रदर्शन सबका अधिकार

Next Post

देहरादून पटेलनगर थाना क्षेत्र से 15 वर्षीय किशोरी लापता

देहरादून के पटेलनगर थाना क्षेत्र से 15 वर्षीय किशोरी लापता हो गई है. आईएसबीटी चौकी इंचार्ज ओमवीर चौधरी ने बताया कि लड़की के पिता ने इसकी शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने बताया कि उनकी बेटी बुधवार सुबह बिना बताए घर से निकली. इसके बाद वह वापस नहीं लौटी. और लड़की […]

You May Like