सिख गुरु तेग बहादुर का 400वां प्रकाश पर्व 21 अप्रैल को है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले से राष्ट्र को संबोधित करेंगे. संस्कृति मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है. इससे पहले पीएम मोदी स्वतंत्रता दिवस से इतर 21 अक्तूबर 2018 को भी लाल किले से देश को संबोधित कर चुके हैं.
इस अवसर पर 20 और 21 अप्रैल को लाल किले में विशाल समागम होगा. जिसकी तैयारियां जोरो-शोरों से की जा रही हैं. सूत्रों के मुताबिक, 20 अप्रैल को गृह मंत्री अमित शाह समागम का शुभारंभ कर सकते हैं.