जहांगीरपुरी दंगों का मास्टरमाइंड फरीद पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार

News Khabar Express

जहांगीरपुरी दंगों का मास्टरमाइंड फरीद को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया गया. फरीद हनुमान जयंती शोभायात्रा पर फायरिंग कर पश्चिम बंगाल फरार हो गया था. उसे दिल्ली पुलिस ने पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया था.

वह उस दिन शोभा यात्रा पर फायरिंग कर हिंसा की शुरुआत करने वालों में से एक है. वह गिरफ्तार होने वाला आखिरी आरोपी है. उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट भी था. धार्मिक जुलूस पर फायरिंग कर फरीद पश्चिम बंगाल भाग गया था.

गौर हो कि 16 अप्रैल को जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती शोभायात्रा के दौरान दो समुदायों के बीच झड़पें हुईं, जिसमें आठ पुलिसकर्मी और एक स्थानीय निवासी घायल हो गए थे. पुलिस के अनुसार, झड़पों के दौरान पथराव और आगजनी हुई और कुछ वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया गया.

पुलिस ने बताया कि मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने उन्हें बुधवार को जहांगीरपुरी से गिरफ्तार किया. पुलिस के अनुसार, जफर और बाबुद्दीन दोनों को दंगों में सक्रिय रूप से शामिल पाया गया था.

Next Post

चार धाम यात्रा के लिए2022 में टूटेगा रिकॉर्ड, डेढ़ लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने करवाया पंजीकरण

उत्तराखंड की विश्व प्रसिद्ध चार धाम यात्रा इस बार रिकॉर्ड तोड़ देगी। इस बार चार धाम यात्रा में सैकड़ों श्रद्धालुओं के उमड़ने की उम्मीद है। देव धामों के दर्शन के लिए तीर्थयात्रियों के बीच में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है और उम्मीद है कि इस बार यात्रा में […]

You May Like