कैबिनेट मंत्री बनते ही एक्टिव मोड में सुबोध उनियाल

News Khabar Express

सुबोध उनियाल ने सबसे पहले ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोला है जिनके खिलाफ जांच होने के बाद भी अब तक कार्यवाही नहीं हो पाई है। जी हां, उन्होंने अपर मुख्य सचिव से ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों की फाइल मांगी है। ऐसे में अब वन विभाग के अंतर्गत आने वाले ऐसे तमाम भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की तैयारियों में जुट चुके हैं। वन विभाग की जिम्मेदारी संभालने के बाद सुबोध उनियाल ने अपनी प्राथमिकताएं मीडिया के सामने बताईं। उन्होंने कहा कि विभाग में जितने भी भ्रष्ट अधिकारी हैं उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। उनका कहना है कि विभाग में जिन भी भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ जांच पूरी हो चुकी है मगर अब तक कार्यवाही नहीं हो पाई है ऐसे अधिकारियों की फाइल उनके बारे मंगाई गई है। ऐसे अधिकारियों के खिलाफ या तो निलंबन या फिर कंपलसरी रिटायरमेंट की कार्यवाही की जाएगी। सुबोध उनियाल ने कहा कि प्रदेश में जिस तरह की वनाग्नि की घटनाएं हो रही हैं ऐसे में उनकी प्राथमिकता है कि ऐसी घटनाओं पर रोक लगाई जाए। उन्होंने ऐसे क्षेत्रों में वनाग्नि की घटना को लेकर उनकी तरफ से अधिकारियों को निर्देश दे दिए हैं।

Next Post

देहरादून: महिला चिकित्सक ने दिया इस्तीफा दिया इस्तीफा सचिव की पत्नी पर दुर्व्यवहार का लगाया आरोप

स्वास्थ्य सचिव की पत्नी से हुए विवाद के बाद दून अस्पताल की वरिष्ठ महिला डॉक्टर का अल्मोड़ा तबादला कर दिया गया। तबादले को पूर्वाग्रह से ग्रस्त बताते हुए महिला डॉक्टर ने इस्तीफा दे दिया हैं। उन्होंने इस्तीफे की प्रति मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री और दून और अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य […]

You May Like