पौड़ी में बदलेगी स्कूलों की तस्वीर,इन दो स्कूलों का होगा नवीनीकरण

News Khabar Express

पौड़ी में अब स्कूल की तस्वीरें बदल जाएंगी और सभी कक्षाएं हाईटेक होंगी। बता दें कि सीएम योगी के गृह क्षेत्र पौड़ी के यमकेश्वर में जल्द ही दो सरकारी स्कूलों की तस्वीर बदली-बदली सी नजर आएगी। विकासखंड यमकेश्वर के राजकीय प्राथमिक विद्यालय ठांगर तथा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय ठांगर का कायाकल्प होने की उम्मीद है

इन दोनों विद्यालयों में बुनियादी ढांचे से लेकर स्मार्ट कक्षाओं को भी तैयार किया गया है। बता दें कि दोनों ही सरकारी विद्यालयों में एक करोड़ 32 लाख की धनराशि से कार्य करवाए जाने हैं। फिलहाल एमओयू पर हस्ताक्षर होने के बाद इन दोनों ही विद्यालयों के संवरने की उम्मीद जगी है। राजकीय प्राथमिक विद्यालय ठांगर में कुल 19 और राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय ठांगर में कुल 35 छात्र पढ़ते हैं। दोनों विद्यालयों में एक करोड़ 32 लाख की धनराशि से नवीनीकरण के अलावा शैक्षिक गुणवत्ता बढ़ाने की दिशा में कार्य होंगे। इन विद्यालयों में मरम्मतीकरण, बुनियादी ढांचे का रखरखाव, बुनियादी ढांचे का विकास, स्मार्ट कक्षाएं के माध्यम से छात्र-छात्राओं को उच्च गुणवत्ता की शिक्षा प्रदान की जाएगी।

 

Next Post

हरिद्वार पहुंचे एक्टर राजपाल यादव, दक्षिण काली मंदिर में किया रुद्राभिषेक

श्री दक्षिण काली मंदिर में चल रहे निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी के विशेष शिव अनुष्ठान में रविवार को उत्तर प्रदेश की मंत्री व उत्तराखंड की पूर्व राज्यपाल बेबीरानी मोर्य और बाॅलीवुड अभिनेता राजपाल यादव शामिल हुए। दोनों ने स्वामी कैलाशानंद गिरी के सानिध्य में रुद्राभिषेक कर […]

You May Like