उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा दे रहे छात्रों के बहुत बड़ी खबर आई है. यूपी बोर्ड की 12वीं का अंग्रेजी का पेपर लीक हो गया है. इसके बाद 24 जिलों में परीक्षा रद्द करने का निर्णय लिया गया है. इन जिलों में आगरा, मैनपुरी, मथुरा, अलीगढ़, गाजियाबाद, बागपत, बदायूं, शाहजहांपुर, उन्नाव, सीतापुर, ललितपुर, महोबा, जालौन, चित्रकूट, अंबेडकरनगर, प्रतापगढ़, गोंडा, गोरखपुर, आजमगढ़, बलिया, वाराणसी, कानपुर देहात, एटा और शामली शामिल हैं.
आपको बता दें कि यह परीक्षा आज दोपहर दो बजे आयोजित होने वाली थी. परीक्षा रद्द होने के बाद अगली तारीख का एलान अभी नहीं हुआ है. इसके बारे में बोर्ड जल्दी सूचना जारी कर सकता है.