केरल में गुरुवार को कोरोना वायरस के 32,097 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा राज्य में संक्रमण की वजह से 188 और लोगों की मौत हुई है। राहत की बात है कि पिछले 24 घंटे में 21,634 लोग कोरोना को मात देते हुए ठीक हुए हैं। 32 हजार से अधिक नए मामलों के साथ ही राज्य में कुल एक्टिव केसों की संख्या 2,40,186 पहुंच गई है जबकि पॉजिटिविटी रेट 18.41 फीसदी पहुंच गया है।
बता दें कि पूरे देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों में से अकेले 60 फीसदी केस केरल से है। इससे एक दिन पहले बुधवार को राज्य में कोरोना वायरस के 32,803 नए मामले सामने आए थे जबकि 173 लोगों की जान गई थी। बुधवार की तुलना में आज मौत के आंकड़ों में वृद्धि देखने को मिली है जबकि केस में मामूली कमी देखने को मिली है।
सरकार की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक त्रिशूर जिले में कोविड-19 के सर्वाधिक 4,334 नये मरीज सामने आए। इसके बाद एर्णाकुलम में 3,768, कोझिकोड में 3,531, पलक्कड़ में 2,998, कोल्लम में 2,908, मलप्पुरम में 2,664, तिरुवनंतपुरम में 2,440, कोट्टयम में 2,121, अलाप्पुझा में 1,709, कन्नूर में 1,626, पथानमथिट्टा में 1,267, इदुक्की में 1,164 और वायनाड में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,012 नये मामले सामने आए। केरल के विभिन्न जिलों में इस समय 5,68,087 लोगों को निगरानी में रखा गया है, जिसमें से 33,282 लोग अस्पतालों में हैं।