भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर का बड़ा ऐलान,बढ़ाई ब्याज दरें

बुधवार को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बड़ा ऐलान किया. महंगाई को नियंत्रित करने के लिए केंद्रीय बैंक ने एक अनिर्धारित पॉलिसी रिव्यू में बेंचमार्क ब्याज दर 40 बीपीएस बढ़ाकर 4.40 फीसदी कर दी है. बढ़ती महंगाई के मद्देनजर मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) ने सर्वसम्मति से रेपो रेट बढ़ाने का फैसला लिया.

शक्तिकांत दास ने ऐलान किया कि केंद्रीय बैंक ने रुख अकोमोडेटिव बरकरार रखा. यह सुनिश्चित किया जाएगा कि महंगाई लक्ष्य के भीतर बनी रहे.

आरबीआई गवर्नर ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने युद्ध के आर्थिक प्रभावों को ध्यान में रखा है. उन्होंने आगे कहा कि इस कैलेंडर वर्ष के लिए ग्लोबल ग्रोथ प्रोजेक्शन को 100 आधार अंकों तक संशोधित किया गया है.

इसके अलावा केंद्रीय बैंक ने 21 मई 2022 से कैश रिजर्व रेश्यो (CRR) को 50 आधार अंकों से बढ़ाकर 4.5 फीसदी करने का फैसला लिया है.

Next Post

भीषण गर्मी से मिली बड़ी राहत,भारत के कई हिस्सों में जोरदार बारिश

भीषण गर्मी से जूझ रहे भारत के कई हिस्सों में बारिश से बड़ी राहत मिली है. जम्मू, शिमला, धर्मशाला में बारिश हो रही है. झारखंड के रांची में और हिमाचल प्रदेश के कई स्थानों पर भी जोरदार बारिश हुई. उत्‍तर प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर भी गरज के साथ हल्की […]

You May Like