यूपी रोडवेज की बस में लगी भीषण आग देहरादून से बरेली जा रही थी।

News Khabar Express

देहरादून से बरेली जा रही उत्तर प्रदेश रोडवेज की बस में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया. हादसे के वक्त बस में 37 यात्री सहित कंडेक्टर व ड्राइवर बस में सवार थे. लच्छी वाला टोल बैरियर से थोड़ा आगे डोईवाला की ओर आते हुए बस के इंजन ने आग पकड़ ली. चालक ने मौके की समझदारी दिखाते हुए तत्काल बस रोककर सवारियों को नीचे उतरने के लिए कहा. जिसके बाद बस धू धू कर जलने लगी.

मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड आग पर काबू पा सका. सूत्रों के मुताबिक़ बस के इंजन में सबसे पहले आग लगी थी, जिसके बाद पूरी बस जल गई. हादस में किसी भी यात्री के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है.

Next Post

उत्तराखंड बारिश का मौसम एक बार फिर आने की संभावना

उत्तराखंड में इन दिनों तापमान में काफी उछाल देखने को मिल रहा है. लेकिन बारिश का मौसम एक बार फिर आने की संभावना जताई जा रही है. होली के दिन यानि कल रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. बाकी जिलों में मौसम […]

You May Like