सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन सीबीएसई ने आज 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के लिए टर्म 2 की डेटशीट जारी कर दी है. जो छात्र टर्म 2 एग्जाम में शामिल होने जा रहे हैं, वे डेटशीट चेक करें. बता दें कि 10वीं की परीक्षाएं 5 मई से 24 मई तक आयोजित की जाएंगी, जबकि 12वीं की परीक्षा 26 अप्रैल से 19 मई तक आयोजित की जाएंगी. वहीं इस बार परीक्षा का समय सुबह 10:30 बजे होगा.
इसके साथ ही एग्जाम दो पालियों में आयोजित नहीं किया जाएगा. वहीं परीक्षा से जुड़ी अधिक जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. बता दें कि अभी सीबीएसई ने टर्म 1 की परीक्षा का रिजल्ट जारी नहीं किया है.