उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव नतीजों पर बीजेपी सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि जनता बीजेपी का साथ है. वहीं पीएम नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की और कहा कि पीएम मोदी ने गरीबों के कल्याण के लिए काम किया है.
बीजेपी सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा, ‘हमने राज्य में कांग्रेस और बीजेपी के बीच वैकल्पिक सरकारों के मिथक को तोड़ा है. जनता बीजेपी के साथ है. पीएम मोदी ने गरीबों के कल्याण के लिए काम किया है.’ उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के सीएम का फैसला विधायकों की बैठक में होगा.