महंगाई के दौर में एक और झटका इन ब्रांडों के महंगा किया दूध

News Khabar Express

महंगाई के इस दौर में एक और झटका लोगों की जेब में लगा ह। जब अमूल के बाद प्रमुख दुग्ध कंपनियों ने भी अपने दूध के दामों में ₹2 प्रति लीटर बढ़ोतरी कर दी है । अब फुल क्रीम दूध के दाम ₹62 प्रति लीटर तक पहुंच गए हैं। मार्च की शुरुआत में ही अमूल कंपनी ने दूध की कीमतों में ₹2 बढ़ाए थे जिसके बाद रविवार से मदर डेयरी, गोपाल जी, परम और पतंजलि ने अपने दूध के दाम भी बढ़ा दिए हैं।

अब मदर डेयरी का फुल क्रीम दूध 58 से बढ़कर ₹60 प्रति लीटर, गोपाल जी और परम दूध ₹62 प्रति लीटर, जबकि पतंजलि का दूध ₹60 प्रति लीटर हो गया है। उधर दूसरी तरफ राज्य के अपने ब्रांड आंचल दूध के दाम को लेकर भी डेयरी निदेशालय ने बैठक बुलाई है

 

Next Post

मतगणना के दिन बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान

देहरादून- उत्तराखंड मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक मतगणना यानी 10 मार्च के दिन बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया गया है। मौसम विभाग के मध्य नजर 10 मार्च को उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिले में बारिश और बर्फबारी का अनुमान है यह भी बताया गया है कि 3500 मीटर से […]

You May Like