मतगणना के दिन बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान

News Khabar Express

देहरादून- उत्तराखंड मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक मतगणना यानी 10 मार्च के दिन बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया गया है। मौसम विभाग के मध्य नजर 10 मार्च को उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिले में बारिश और बर्फबारी का अनुमान है यह भी बताया गया है कि 3500 मीटर से ऊंचे इलाकों में बर्फबारी की भी संभावना है।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक सोमवार को भी उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं हल्की बारिश और बर्फबारी रहेगी 8 और 9 मार्च को मौसम साफ रहेगा, जबकि 10 मार्च को उत्तरकाशी चमोली और पिथौरागढ़ जिले में बरसात और 11 मार्च को ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है। वही 12 मार्च के बाद राज्य में बारिश में कमी आने का अंदेशा लगाया गया है। राज्य में अधिकतम तापमान 25.6 तक पहुंच गया है। लेकिन बारिश और बर्फबारी की वजह से तापमान में कमी आ सकती है।

 

Next Post

उत्तराखंड सितारगंज में बस पलटने से 17 घायल,

उत्तराखंड के सितारगंज में बस पलटने से 17 यात्री घायल हो गए। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चार गंभीर घायलों को रेफर कर दिया गया है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार चालक फोन पर बात कर रहा था। जिस कारण चालक गाड़ी से नियंत्रण खो बैठा। बस में करीब 50 […]

You May Like