मौसम ने फिर ली करवट, बारिश के साथ ओले भी गिरे

News Khabar Express

उत्तराखंड से लेकर दिल्ली एनसीआर तक आज एक बार फिर मौसम बिगड़ गया है. बारिश और ठंडी हवाओं के साथ तापमान में भी भारी गिरावट आई है. अगर बात करें दिल्ली, नोएडा के आसपास क्षेत्रों में शुक्रवार शाम से ही बारिश और ठंडी हवाएं शुरू हो गई. मौसम विभाग के मुताबिक, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस यानी पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राजधानी का मौसम करवट ले रहा है. उत्तराखंड में राजधानी देहरादून समेत कई जगह सुबह से ही बारिश शुरु हो गई है.

इसके साथ ही यूपी के कई जिलों, हिमाचल समेत कई राज्यों में मौसम ने करवट ली है. बता दें कि मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा था कि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के प्रभाव से उत्तर भारत में बारिश होगी. हालांकि, यह बारिश तेज नहीं होगी, लेकिन बौछारों के साथ ओले पड़ने का अनुमान है. पश्चिमी विक्षोभ का सबसे अधिक असर पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में रहेगा.

वहीं, दिल्ली में भी शनिवार को बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी. उत्तराखंड मौसम विभाग ने राज्य के सभी जिलों में शनिवार के लिए बारिश, ओलावृष्टि को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग का अनुमान है कि दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है. वीकेंड पर लोगों को दिन में हल्की ठंड का अहसास होगा, न्यूनतम तापमान बढ़कर 15 डिग्री पर पहुचंने की संभावना है. रविवार से मौसम साफ रह सकता है और धूप खिली रहेगी.

 

Next Post

उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग की बिजली दरों में बढ़ोतरी के प्रस्ताव पर आज से सुनवाई

उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग राज्य में प्रस्तावित विद्युत दरों पर आज से जनसुनवाई करेगा, विद्युत नियामक आयोग की यह जनसुनवाई 26 फरवरी, शनिवार से रानीखेत शुरू होगी. 27 फरवरी को रुद्रपुर, 2 मार्च को देहरादून और 8 मार्च को कोटद्वार में होगी. ‌जनसुनवाई के दौरान राज्य के उपभोक्ता अपनी विद्युत […]

You May Like