उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग की बिजली दरों में बढ़ोतरी के प्रस्ताव पर आज से सुनवाई

News Khabar Express

उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग राज्य में प्रस्तावित विद्युत दरों पर आज से जनसुनवाई करेगा, विद्युत नियामक आयोग की यह जनसुनवाई 26 फरवरी, शनिवार से रानीखेत शुरू होगी. 27 फरवरी को रुद्रपुर, 2 मार्च को देहरादून और 8 मार्च को कोटद्वार में होगी.

‌जनसुनवाई के दौरान राज्य के उपभोक्ता अपनी विद्युत संबंधी शिकायतों, सुझावों को बता सकते हैं. इसके साथ टैरिफ दरों के प्रस्ताव के संबंध में बिजली उपभोक्ता या संस्था आयोग के समक्ष प्रस्तुत करना चाहते हैं तो वे सुनवाई में शामिल होकर अपनी समस्या साझा कर सकते हैं.

नियामक आयोग की जनसुनवाई में जनता से बिजली की दरों पर बढ़ोतरी को लेकर सुुझाव लिए जाएंगे. इन सुझावों पर मंथन करने के बाद ही बढ़ोतरी पर अंतिम निर्णय होता है. सुनवाई में आम आदमी के साथ ही उद्योग जगत, किसानों, व्यापारियों से भी राय ली जाएगी.

बता दें कि उत्तराखंड में लंबे समय से घरेलू बिजली की दरों में बढ़ोतरी नहीं हुई है. हर बार यूपीसीएल की ओर से प्रस्ताव भेजा जाता है लेकिन आयोग बढ़ोतरी नहीं करता.

Next Post

कुमाऊं को जोड़ने वाले इस मार्ग पर 27 फरवरी से होगा पुल का पुनः निर्माण

राष्ट्रीय राजमार्ग सं.-87 (नया 109) काठगोदाम-नैनीताल मोटर मार्ग पर कलसिया नाले पर स्थित पुराने पुल का पुनः निर्माण किया जाना है, जिसके लिए 27 फरवरी से पुल के पुनः निर्माण का कार्य शुरू किया जाना है. जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल के निर्देशों के क्रम में अपर जिलाधिकारी अशोक जोशी ने […]

You May Like