इसरो में नौकरी, मिलेगी बढ़िया सैलरी, 10वीं पास से ग्रेजुएट तक भर सकते हैं फॉर्म

News Khabar Express

इसरो में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खुशखबरी है। विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र (VSSC) यानी इसरो ने असिस्टेंट,ड्राइवर, फायरमैन और कुक के पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। ऑफिशियल वेबसाइट www.vssc.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। फॉर्म लिंक एक्टिव हो गया है। वहीं इसरो की इस भर्ती में योग्य अभ्यर्थी आखिरी तारीख 15 अप्रैल 2025 शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं।

इसरो में असिस्टेंट राजभाषा के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी विषय में ग्रेजुएशन न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ होना चाहिए। साथ ही हिंदी टाइपिंग में 25 शब्द प्रति मिनट की स्पीड होनी चाहिए। ड्राइवर के लिए 10वीं पास, वैलिड ड्राइविंग लाइसेंस और 3-5 साल तक ड्राइविंग का अनुभव होना जरूरी है।

फायरमैन और कुक के लिए SSLC/SSC पास अभ्यर्थी आवेदन के योग्य होंगे। योग्यता संबंधित जानकारी अभ्यर्थी विस्तार से भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन से भी चेक कर सकते हैं। असिस्टेंट से लेकर कुक के पदों पर फॉर्म अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र पदानुसार 25-35 वर्ष तक होनी चाहिए। इन पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को पद के अनुसार 19,900 से लेकर 81,000 रुपये तक के पे लेवल के मुताबिक सैलरी मिलेगी। इसके अलावा अन्य वेतन भत्तों को मिलाकर इनहैंड सैलरी ज्यादा मिलेगी।

Next Post

श्रमिकों को प्रदान की जा रही योजनाओं का उन्हें समुचित लाभ मिले: मुख्यमंत्री

देहरादून: राज्य के श्रमिकों का हित सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं में है। जिन उद्देश्यों को पूरा करने के लिए उत्तराखण्ड असंगठित कर्मकार सामाजिक सुरक्षा बोर्ड का गठन किया गया है, उनको पूरा करने के लिए स्पष्ट योजना के तहत कार्य किये जाएं। योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए उनको एक […]

You May Like