चम्पावत: इंडियन आइडल के विनर पवनदीप राजन की गायकी का हर कोई दीवाना है। शो के सीजन-12 को दर्शकों ने खूब पसंद किया। इस शो में पवनदीप राजन की गायकी के साथ-साथ अरुणिता कांजीलाल के साथ उनकी केमेस्ट्री की भी खूब चर्चाएं रहीं। पवनदीप शो के विनर बने, जबकि अरुणिता कांजीलाल को रनर-अप घोषित किया गया। शो खत्म होने के बाद भी पवनदीप और अरुणिता की जोड़ी खूब चर्चाओं में रहती है और फैंस चाहते हैं कि ये दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंध जाएं। अफेयर की खबरों के बीच पवनदीप राजन और अरुणिता कांजीलाल का एक वीडियो वायरल हुआ है, जो कि हल्दी सेरेमनी का है। इस वीडियो में पवन के फेस पर परिवार वाले हल्दी लगाते नजर आ रहे हैं। वीडियो में उनके साथ अरुणिता कांजीलाल भी दिखाई दे रही हैं। वीडियो के वायरल होते ही फैंस हैरान रह गए
लोग कयास लगाने लगे कि कहीं दोनों शादी तो नहीं कर रहे हैं। ये हल्दी की रस्म कहीं इन्हीं दोनों सिंगर्स की तो नहीं, लेकिन सच ये है कि ऐसा कुछ नहीं है। हल्दी की रस्मों के वीडियो और तस्वीरें पवनदीप और अरुणिता की नहीं बल्कि उनकी बहन चांदनी राजन की शादी की हैं। चांदनी राजन की शादी बीते दिनों उत्तराखंड में हुई। इस विवाह समारोह में इंडियन आइडल के दूसरे कंटेस्टेंट के साथ अरुणिता भी आई हुई थीं। वो पवनदीप की बहन की वेडिंग सेरेमनी में शामिल हुईं। वीडियो में अरुणिता पवनदीप की बहन चांदनी राजन को हल्दी लगाती दिखीं। इस दौरान वो यलो सूट में बेहद प्यारी लग रही थीं। पवनदीप भी यलो ड्रेस में जंच रहे थे। सोशल मीडिया पर अब पवनदीप और अरुणिता के वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं। बता दें कि इंडियन आइडल शो के दौरान ऐसी खबरें थीं कि वे एक कपल हैं। हालांकि अरुणिता और पवनदीप ने हमेशा कहा है कि वो सिर्फ अच्छे दोस्त हैं।