मुख्यमंत्री धामी से मेजर जनरल मनोज तिवारी ने भेंट की…

News Khabar Express

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सोमवार को मुख्यमंत्री आवास में मेजर जनरल मनोज तिवारी ने भेंट की। उन्होंने कहा कि अग्निवीर भर्ती में उत्तराखंड से 4500 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। 2000 रिक्त पदों पर भी जल्द भर्ती की जाएगी। मेजर जनरल मनोज तिवारी ने कहा कि आने वाली भर्तियों में भी राज्य से अधिक से अधिक युवा प्रतिभाग कर सकें, इसके लिए राज्य और जनपद स्तरों पर कैंप लगाए जाएंगे।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड सैनिक बहुल प्रदेश है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में होने वाली भर्तियों में सेना को पूरा प्रशासनिक सहयोग दिया जाएगा। सेना द्वारा राज्य में जो कैंप लगाए जाएंगे, उसमें राज्य सरकार द्वारा हर संभव सहयोग दिया जाएगा।

Next Post

बाड़ाहाट में वार्ड संख्या 06 से श्रीमती संतोषी राणा ने नामांकन दाखिल किया…

नामांकन के अंतिम दिवस, आज नगरपालिका परिषद बाड़ाहाट के नगर निकाय चुनाव में वार्ड संख्या 06 (रामलीला मैदान कक्ष मुख्य बाजार) से श्रीमती संतोषी राणा ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया। श्रीमती संतोषी राणा एक साधारण गृहणी हैं, जो मूल रूप से धनारी क्षेत्र के मजकोट […]

You May Like