उत्‍तराखंड में राशनकार्ड धारकों के लिए खुशखबरी मिलेगा सस्ता नमक और चीनी

News Khabar Express

उत्तराखंड में नगर निकाय और लोकसभा चुनाव से पहले प्रदेश के सभी 23.80 लाख राशनकार्डधारकों को 50 प्रतिशत सब्सिडी पर दो किलो चीनी और एक किलो नमक का तोहफा देने की तैयारी है।

अंत्योदय और प्राथमिक परिवार राशनकार्डधारकों के साथ अब राज्य खाद्य योजना (एसएफवाइ) के राशनकार्डधारकों को भी यह लाभ दिया जाएगा। हालांकि महंगाई से राहत देने वाला यह प्रस्ताव आगामी तीन मई को कैबिनेट बैठक में रखा जाएगा।इसी के साथ आपको बता दे कि प्रदेश की पुष्कर सिंह धामी सरकार चुनावी घोषणा के अनुसार निर्धन परिवारों को तीन रसोई गैस सिलिंडर निश्शुल्क उपलब्ध करा रही है।
हालांकि अंत्योदय राशनकार्डधारकों में से 1.36 लाख परिवार इस योजना से लाभान्वित हो रहे हैं। छूट गए शेष परिवारों को भी शीघ्र यह सुविधा देने के निर्देश दिए गए हैं।

अब प्रदेश के समस्त राशनकार्डधारकों को बड़ी राहत देने पर मंथन प्रारंभ हो चुका है। इससे पहले राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के दायरे में 13 लाख से अधिक राशनकार्डधारकों को प्रति कार्ड दो किलो चीनी और एक किलो नमक 50 प्रतिशत सब्सिडी पर देने का निर्णय लिया गया था

Next Post

उत्तराखंड मौसम विभाग की ओर से तेज बारिश और बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी

उत्तराखंड के 3800 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में दो दिन तेज बारिश और बर्फबारी के लिए मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ के ऊंचाई वाले क्षेत्रों के कुछ […]

You May Like