परिसीमन: हरिद्वार छोड़कर 12 अन्य जिलों की पंचायत मे परिसीमन के बाद वार्ड बढ़े, पढ़ें…

News Khabar Express

 

देहरादून। प्रदेश में हरिद्वार जिले को छोड़कर 12 अन्य जिलों की ग्राम पंचायतों में हुए परिसीमन के बाद वार्डों की संख्या बढ़ोतरी हुई है। पंचायतों के पुनर्गठन के बाद जो तस्वीर सामने आई है, उसके अनुसार वार्डों की संख्या में 358 की बढ़ोतरी हुई, जबकि 217 वार्ड कम हुए हैं। इस तरह से देखें तो वार्डों की संख्या में वास्तविक रूप से 141 की वृद्धि हुई है। प्रदेश में कुछ समय बाद त्रिस्तरिय पंचायत चुनाव होने है। इससे पहले पंचायतों के परिसीमन एवं पुर्नगठन का कार्य पूरा किया जा चुका है। पुर्नगठन के बाद 37 नई ग्राम पंचायतें वजूद में आई हैं। वर्तमान में ग्राम पंचायतों की संख्या अब 7795 से बढ़कर 7832 हो गई है। इसी तरह से पंचायतों में वार्डों की संख्या में भी घटत-बढ़त हुई है। वर्तमान में वार्डों की संख्या 59221 से बढ़कर 59362 हो गई है।

परिसीमन पर क्या बोली पंचायती राज निदेशक
प्रदेश में बीते कुछ समय में नई नगर पंचायतों का गठन, पालिकाओं का सीमा विस्तार, राजस्व ग्रामों के सृजन कुछ एक ऐसे कारण रहे हैं, जिनके कारण वार्डों की संख्या में बढ़ोतरी या कमी आई है । – निधि यादव, निदेशक, पंचायती राज निदेशालय

जिलेवार परिसीमन आंकड़े
क्र. जिला वार्ड घटे वार्ड बढ़े

अल्मोड़ा 00 00
नैनीताल 11 00
बागेश्वर 00 19
पिथौरागढ़ 41 00
चंपावत 00 05
यूएस नगर 61 28
पौडी 32 00
टिहरी 28 114
चमोली 15 35
रुद्रप्रयाग 25 00
उत्तरकाशी 02 91
देहरादून 02 66
कुल 217 358

इन कारणों से परिसीमन में परिवर्तन
पालिकाओं का सीमा विस्तार
नई नगर पंचायतों का गठन
राजस्व ग्रामों का सृजन
ग्रामीण क्षेत्रों से शहरों की ओर होता पलायन।

Next Post

निर्देश: विभागीय अधिकारियों को दिये नए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश…

  देहरादून। देशभर में राष्ट्रीय कैडेट कोर के विस्तार योजना को लेकर दिल्ली में होने वाली बैठक में प्रदेश के शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत प्रतिभाग करेंगे। आगामी 23 सितम्बर को केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली इस बैठक में सभी राज्यों के शिक्षा मंत्री […]

You May Like