Vikasnagar: भारी बारिश के बाद खुशहालपुर गांव की बस्ती में घुसा पानी, एसडीआरएफ ने रेस्क्यू कर लोगों को निकाला

News Khabar Express

रातभर से चल रही बारिश के बाद मंगलवार की सुबह खुशहालपुर गांव की एक बस्ती में पानी भर गया। पानी भरने से बस्ती में हड़कंप मच गया। उधर, सूचना मिलते ही तहसील प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने एसडीआरएफ और फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाकर रेस्क्यू अभियान चलाया। अधिकारियों ने बताया क्षेत्र की पानी की निकासी का नाला चोक होने के कारण इस प्रकार की स्थिति पैदा हुई है। उन्होंने बताया जलभराव से हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।

खुशहालपुर गांव की एक बस्ती में सुबह लगभग सात बजे भारी मात्रा में मौजूद पानी लोगों के घरों में घुसने लगा। घरों में पानी भरता देख ग्रामीण अपने घरेलू सामान को बचाने में जुट गए। उधर, ग्रामीणों की सूचना पर ग्राम प्रधान मोहम्मद सादिक ने मौके पर पहुंचकर तहसील प्रशासन को जलभराव की सूचना दी।

सूचना पाकर नायब तहसीलदार ग्यारूदत्त जोशी ने बस्ती की स्थिति को देखकर एसडीआरएफ और फायर ब्रिगेड को भी मौके पर बुला लिया। तहसील प्रशासन के दिशा निर्देशन में कई घंटो तक चले रेस्क्यू अभियान में कई घरों से टीम ने सामान व ग्रामीणों को सुरक्षित स्थान पर पंहुचाया।

जलभराव के कारण बस्ती में निवास करने वाले लगभग 35 परिवारों को नुकसान पहुंचा है। रेस्क्यू अभियान का नेतृत्व कर रहे नायब तहसीलदार ग्यारूदत्त जोशी ने बताया जलभराव के कारण बस्ती स्थित मकानों में रखे कपड़े, बिस्तर व खाना आदि बनाने का सामान खराब हो गया है। पीड़ित परिवारों को तत्काल आर्थिक सहायता दिए जाने की कार्रवाई की जा रही है।

Next Post

देहरादून: सीएम धामी ने किया आपदा परिचालन केन्द्र का औचक निरीक्षण, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

सोमवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आईटी पार्क देहरादून स्थित राज्य आपदा परिचालन केन्द्र का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में हो रही बारिश की स्थिति का जायजा लेते हुए अधिकारियों को हर समय अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए हैं. सीएम धामी ने सचिव […]

You May Like