Roorkee: लिब्बरहेड़ी में फैक्टरी कर्मचारियों ने शुरू की हड़ताल, कई मांगों को लेकर उठाई आवाज

रुड़की के लिब्बरहेड़ी में छेड़ा इलेक्ट्रिकल्स प्राइवेट लिमिटेड की फैक्टरी में कर्मचारियों ने वेतन बढ़ाने समेत कई मांगों को लेकर हड़ताल शुरू कर दी है। कर्मचारी सुबह आठ बजे से हड़ताल पर बैठे हैं।

कर्मचारियों की मांग है कि उनका वेतन बढ़ाया जाए। साथ ही साप्ताहिक अवकाश और सरकारी अवकाश भी उन्हें दिया जाए। उन्होंने कहा कि उन्हें ब्रेक के नाम पर बाहर निकाल दिया जाता है। उन्होंने मांग उठाई कि ब्रेक के नाम पर कर्मचारियों को बाहर नहीं निकाला जाए। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा तब तक हड़ताल जारी रहेगी।

Next Post

शुभ लग्न में खुले द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर मंदिर के कपाट, 300 से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे

पंच केदार में द्वितीय भगवान मद्महेश्वर मंदिर के कपाट आज शुभ लग्न में साढ़े 11 बजे भक्तों के दर्शनार्थ खोल दिए गए हैं। इस अवसर पर 350 से अधिक श्रद्धालु मंदिर में मौजूद रहे। बाबा मद्महेश्वर की चल उत्सव विग्रह डोली को दस बजे मंदिर में लाया गया। इसके बाद मंदिर के […]

You May Like