अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) ने गुरुवार (2 सितंबर) को अपनी आखिरी सांस ली और इस दुनिया को अलविदा कह दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक सिद्धार्थ का निधन दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुआ। सिद्धार्थ के गुजर जाने से मनोरंजन जगत में शोक की लहर छा गई है। फैन्स के साथ ही साथ सितारे भी सिद्धार्थ को श्रद्धांजलि दे रहे हैं और उन्हें याद कर रहे हैं। इस बीच सिद्धार्थ का एक पुराना ट्वीट वायरल हो रहा है।
सिद्धार्थ के निधन के बाद फैन्स और सितारे उनसे जुड़ी अपनी यादें साझा कर रहे हैं, इस बीच सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ का एक पुराना ट्वीट वायरल हो रहा है। सिद्धार्थ ने ये ट्वीट अक्टूबर,2017 में किया था। इस ट्वीट में सिद्धार्थ ने लिखा था, ‘मौत जीवन में सबसे बड़ा नुकसान नहीं है। सबसे बड़ा नुकसान वो है जो जीते जी हमारे अंदर मार जाता है।’