दिल का दौरा पड़ने के चलते गुरुवार को अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) का निधन हो गया। 40 वर्षीय सिद्धार्थ की मौत से हर कोई हैरान और दुखी है। मनोरंजन जगत में शोक की लहर छा गई है और फैन्स के साथ ही साथ सितारे भी सिद्धार्थ को याद करते हुए श्रद्धांजलि दे रहे हैं। इस बीच अभिनेता अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) ने एक पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए सिद्धार्थ को याद किया है।
दरअसल अभिनव शुक्ला ने इंस्टाग्राम पर एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है। ये अभिनव के मॉडलिंग के दिनों की फोटो है और इस तस्वीर में सिद्धार्थ शुक्ला भी नजर आ रहे हैं। तस्वीर शेयर करते हुऐ कैप्शन में अभिनव ने लिखा, ‘यहीं से हम लोगों ने इंडस्ट्री में हमारी पारी शुरू की थी- ग्लैडरैग्स 2004, हम सभी कॉन्टेस्ट में अपने इंट्रो के लिए तैयार थे, कुछ ने फेमस कोट्स का इस्तेमाल किया था तो कुछ ने अपने नाम के साथ ही वन लाइनर्स बोले थे।’
अपने कैप्शन में अभिनव ने आगे लिखा,”तब सिद्धार्थ शुक्ला ने कहा था,’जिंदगी ऐसे जियो, जैसे ये आखिरी दिन है, क्योंकि एक दिन आपकी ये बात सच होगी। हैलो मैं हूं सिद्धार्थ शुक्ला, मुंबई से।’ ये सही नहीं किया दोस्त, तुम बहुत जल्दी चले गए।’ अभिनव के इस पोस्ट पर सिद्धार्थ के फैन्स खूब कमेंट करते हुए अपना दुख जाहिर कर रहे हैं।