उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में आज बुधवार को हल्की बारिश होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र ने उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिले के कुछ स्थानों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। वहीं, अन्य जिलों में मौसम साफ रहेगा। 27 मार्च को देहरादून का अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।
मंगलवार को दून का अधिकतम तापमान एक डिग्री बढ़ोतरी के साथ 30.2 और न्यूनतम तापमान भी दो डिग्री की बढ़ोतरी के साथ 16.2 डिग्री सेल्सियस रहा। प्रदेश के अन्य जिलों में भी मौसम सामान्य से एक-दो डिग्री सेल्सियस अधिक रहा।