हरिद्वार से यमुनोत्री जा रही चारधाम यात्रियों से भरी बस 200 फीट गहरी खाई में गिरी

यमुनोत्री हाईवे पर रिखाऊं खड्ड के समीप हुई बस दुर्घटना में 26 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह बस मध्य प्रदेश के तीर्थयात्रियों से भरी हुई थी। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डामटा में भर्ती कराया गया।

रविवार शाम पौने सात बजे यमुनोत्री हाईवे पर डामटा से करीब पांच किमी दूर यमुनोत्री की ओर रिखाऊं खड्ड स्थान पर हादसा हुआ। बस में चालक व परिचालक सहित 30 लोग सवार थे। दुर्घटना की सूचना पर पहुंचे बड़कोट, पुरोला पुलिस के साथ ही एसडीआरएफ, एनडीआरएफ की टीम खोज एवं बचाव अभियान में जुटी। जिस स्थान पर दुर्घटना हुई वहां सड़क पर पैरापिट भी नहीं है।

डामटा से लेकर रिखाऊं खड्ड तक पांच किमी एरिया को पहले से ही डेंजर घोषित कर रखा है। अंधा मोड़ होने की वजह से सामने से आ रहा वाहन जल्दी से दिखाई नहीं दिखाई देता  है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी सोमवार को घटना स्थल पर पहुंचे।

पूर्व जिला पंचायत सदस्य और स्थानीय निवासी कुशला नन्द नौटियाल, जबर सिंह पंवार ने एनएच के अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की हैइनका कहना है कि विभाग सड़क पर लीपा पोती कर सरकारी धन को ठिकाने लगा रहा है। जिस जगह सुरक्षा  दीवारें और पैरापिट लगाने थे वहां लगाए नहीं और जहां नहीं लगने थे वहां लगा दिए।यदि दुर्घटना वाली जगह पर पैरापिट होते तो सम्भवतः घटना नहीं होती
वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने मृतकों के परिवारों को 5-5 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा की है।
Next Post

दिल्ली से ऋषिकेश घूमने आए परिवार के साथ हादसा,नदी में डूबी मासूम बच्ची

पांच साल की बच्ची वेदांत आश्रम घाट पर नहाते समय गंगा में बह गई। बच्ची को गंगा में बहते देख परिजनों की चीख पुकार मच गई। सूचना पर मौके पर पहुंची जल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने आनन-फानन में सर्च अभियान शुरू किया। लेकिन शाम ढलने तक बच्ची का […]

You May Like