दिल्ली में भाजपा का केजरीवाल के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे की मांग को लेकर प्रदर्शन

News Khabar Express

दिल्ली में भाजपा ने अरविंद केजरीवाल के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया है। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल से मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे की मांग कर रहे हैं।

भाजपा के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा दावा कर रहे हैं कि उन्हें शराब घोटाले के मामले में ध्यान भटकाने के लिए आदेश मिल रहे हैं, और वे यहाँ तक कहते हैं कि वे जेल से आदेश प्राप्त कर रहे हैं। उनका कहना है कि अरविंद केजरीवाल ईडी की हिरासत में ‘ड्रामा’ कर रहे हैं।

सिरसा ने आगे कहा कि उन्होंने अपनी शिकायत को लेकर एलजी और ईडी निदेशक को लिखित रूप में सूचित किया है कि जिन झूठे पत्रों को पेश किया गया है, उस पर कार्रवाई होनी चाहिए।

उन्होंने गैंगस्टर और जबरन वसूली करने वाले गिरोह की तरह जेल से सीएम कार्यालय को चलाने की बात की, और कहा कि अरविंद केजरीवाल जैसा भ्रष्ट व्यक्ति सीएम नहीं बन सकता, और उन्हें इस्तीफा देना होगा।

Next Post

Haridwar Crime News आटा चक्की में चोरी करने घुसे युवकों ने अधिवक्ता के बेटे पर चाकू से किए वार, अस्पताल में भर्ती

हरिद्वार में रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के सलेमपुर में एक अधिवक्ता की आटा चक्की में चोरी करने घुसे युवकों ने चाकू मारकर उसके बेटे को घायल कर दिया। लहूलुहान हालात में उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना पर गांव में पंहुची […]

You May Like