अंतरिक्ष में आज एक और इतिहास रचेगा भारत, लैग्रेंज प्वाइंट पर पहुंचेगा इसरो का आदित्य एल-1

News Khabar Express

भारत अंतरिक्ष के क्षेत्र में आज एक और इतिहास रचने जा रहा है. दरअसल, इसरो का पहला सूर्य मिशन आदित्य एल-1 आज (शनिवार) अपने गंतव्य पर पहुंच जाएगा. जहां से वह सूर्य के रहस्यों को उजागर करेगा. इसरो के मुताबिक, सूर्य मिशन आदित्य एल-1 6 जनवरी की शाम चार बजे सूर्य के लैग्रेंज प्वाइंट-1 पर पहुंचकर स्थापित हो जाएगा. बता दें कि इसरो ने अपने पहले सूर्य मिशन आदित्य एल-1 को पिछले साल 2 सितंबर को लॉन्च किया था.

बता दें कि पृथ्वी से सूर्य की दूरी करीब 15 करोड़ किलोमीटर दूर हैं और सूर्य का लैग्रेंज प्वाइंट-1 धरती से 15 लाख किमी दूर है. यानी आदित्य एल-1 सूर्य की दूरी का सिर्फ एक फीसदी ही तय करेगा और यहां से सूर्य के रहस्यों को जानने की कोशिश करेगा. इसरो के मुताबिक, हेलो ऑर्बिट सूर्य के चारों ओर पृथ्वी के घूमने के साथ-साथ घूमेगा.

बता दें कि सूर्य और पृथ्वी के बीच पांच लैंग्रेंज प्वाइंट मौजूद है. इनमें एल-1 प्वाइंट पहला है. इसी प्वाइंट से आदित्य एल-1 सूर्य के रहस्यों से पर्दा उठाएगा. इस स्थान पर सूर्य और पृथ्वी का गुरुत्वाकर्षण बल समान हो जाता है. इसीलिए आदित्य एल-1 इस प्वाइंट पर पहुंचकर घूमने लगेगा. इसके साथ ही यहां से इसको ये उपग्रह बिना किसी छाया के लगतारा देख सकेगा. एल-1 प्वाइंट पर आदित्य के चार पेलोड सीधे सूर्य की ओर होंगे. बाकी के तीन पेलोड एल-1 पर ही क्षेत्रों का अध्ययन करेंगे.

बता दें कि इसरो के सूर्य मिशन आदित्य एल-1 में कुल सात पेलोड लगे हुए हैं. इनमें विजिबल एमिशन लाइन कोरोनोग्राफ (VELC), सोलर अल्ट्रावॉयलेट इमेजिंग टेलीस्कोप (सूइट), सोलर लो एनर्जी एक्स-रे स्पेक्ट्रोमीटर (सोलेक्सस), हाई-एनर्जी एल1 ऑर्बिटिंग एक्स-रे स्पेक्ट्रोमीटर (हेल1ओएस) शामिल हैं. इन पेलोड द्वारा इसरो सीधे तौर पर सूर्य को ट्रैक करेगा. बता दें कि तीन इन-सीटू (मौके पर) मापने वाले उपकरण हैं, जिनमें आदित्य सोलर विंड पार्टिकल एक्सपेरिमेंट, प्लाज्मा एनालाइजर पैकेज फॉर आदित्य और एडवांस थ्री डाइमेंशनल हाई रिजोल्यूशन डिजिटल मैग्नेटोमीटर शामिल हैं.

आदित्य एल-1 अपनी 15 लाख किमी की यात्रा पूरी करने के बाद अपने लक्ष्य तक पहुंच जाएगा. इस मिशन का आखिरी पड़ाव काफी महत्वपूर्ण हैं. आदित्य एल-1 के लैग्रेंज प्वाइंट-1 में स्थापित करने के लिए इसरो थ्रस्टर्स फायरिंग करेगा. जिससे सूर्य को अलग-अलग कोण से देखा जा सकेगा.

Next Post

खटीमा: सीएम के गृह क्षेत्र में दोहरे हत्याकांड से सनसनी,

उत्तराखंड में दोहरे हत्या कांड से सनसनी मच गई. उधम सिंह नगर में खटीमा के सुरई रेंज स्थित भारामल मंदिर में बाबा और सेवक की बीती रात लाठी डंडों से पीटकर हत्या कर दी गई. एक सेवक को बदमाश मरा समझकर छोड़कर भाग गए. सीएम पुष्कर सिंह धामी के गृहक्षेत्र […]

You May Like